ऊना में दुकान से आठ ग्राम चट्टा बरामद

ऊना: ऊना पुलिस ने मैहतपुर बाजार में दुकान करने वाले एक दुकानदार को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 8.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारीन अनुसार मैहतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब टाहलीवाल यूनियन के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान मैहतपुर में दुकान करने वाला युवक स्कूटी पर आ रहा था। जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से 8.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उक्त दुकानदार गांव चड़तगढ़ का रहने वाला है जो कि मैहतपुर बाजार में कार सजावट की दुकान करता है। बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया उक्त युवक पहले भी नशा बेचने के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और अब जमानत पर चल रहा था।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 8.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।