शिक्षा मंत्री निशंक ने. कोरोना रोकथाम के लिए, सांसद निधि से दिए डेढ़ करोड़ रुपए

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

देहरादून:  केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक शनिवार देर शाम एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं। घर आने के बाद उन्होंने डीएम हरिद्वार रविशंकर से फोन पर बातचीत की।

बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जिलाधिकारी से पूछा कि हरिद्वार को फिलहाल फौरी तौर पर क्या आवश्यकता है।

जिसके बाद जिलाधिकारी ने उन्हें एक पत्र भेजकर आवश्यकताएं बताई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देर रात जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपए के स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन खरीदने के निर्देश दिए हैं।जिसमें ऑक्सीजन के सिलेंडर, पाईप, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य संसाधन हैं।

रमेश पोखरियाल निशंक ने फिलहाल जिलाधिकारी के कहने पर जो सामान पहले हरिद्वार को चाहिए वह भेज दिया है।

लिहाजा जिलाधिकारी से कहा गया है कि जिले में किसी तरह की कोई भी आवश्यकता हो वह तत्काल उन्हें फोन पर जानकारी दे सकते हैं।

फिलहाल रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली अपने आवास पर 10 दिनों तक होम आइसोलेशन पर रहेंगे। उसके बाद उनका हरिद्वार का दौरा हो सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %