हिमाचल के मंडी जिले में भूकंप के झटके
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके लगे। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर कुछ सैकेण्ड के लिए महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 2.8 रही।
भूकंप का केंद्र मंडी जिला में बरजोहडू में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि बरजोहडू में भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी समय से भूकंप के झटके लग चुके हैं। भूकंप की दृष्टि से प्रदेश अतिसंवेदनशील जोन चार व पांच में सम्मिलत है। वर्ष 1910 में चंबा व कांगड़ा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।