मारने के आदेश के बाद भी वन विभाग की पकड़ से दूर है दून का आदमखोर

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

देहरादून: जनपद में बीते रविवार को गुलदार ने 10 साल के बच्चे अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद उसे गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसके बाद आज तक गुलदार का कुछ अता-पता नही है।  वन विभाग की पांच टीमें अलग-अलग इलाकों में इस गुलदार को सर्च कर रही हैं।

आदमखोर के इस हमले के बाद से सरकार और वन प्रशासन दोनों ही टेंशन में हैं। प्रदेश की राजधानी देहरादून के गलज्वाड़ी क्षेत्र में यह घटना उस वक्त हुई थी जब बच्चा अपने घर के पास ही खेल रहा था। तभी गुलदार 10 वर्ष के बच्चे को उठाकर ले गया। इससे पहले भी जनवरी महीने में यह गुलदार 4 साल के बच्चे को उठा कर ले गया था। उस घटना के बाद 7 दिन बीते भी नहीं थे कि इसी इलाके में गुलदार ने एक और बच्चे पर उस वक्त हमला कर दिया था, जब बच्चा अपने दोस्तों के साथ जंगल में लकड़ियां बीनने गया था। लगातार घटती इन घटनाओं के बाद वन विभाग ने आदमखोर हो चुके इस गुलदार को मारने के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद वन विभाग की टीमें इस पूरे इलाके में अलग-अलग जगह बंदूकों से लैस होकर डेरा डाले हुए हैं। किन्तु रविवार के बाद से गुलदार क्षेत्र से गायब है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %