मसूरी में तेज हवाओं के कारण कई घरो की उडी छतें, मची अफरातफरी

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

मसूरी: मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है सुबह के समय तेज हवाओं के चलने के कारण कई घरों की छतें उड़ गई जिससे घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया वहीं घरों की टीन उडने के कारण उसकी चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गए। मसूरी के नाभा हाउस के मकानों की घरों की छतें तेज हवाओं के कारण उड़ कर कई मीटर दूर जाकर गिर गई ।

लोगों ने बताया जा रहा है कि कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण विद्युत सेवा भी ठप हो गई जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी तेज हवा चलने के कारण उनके घरों की छतें उड़ गई जिससे घर के अंदर बारिश का पानी आ गया और उनके घर में रखा सामान खराब हो गया वही खराब हो गया उन्होंने बताया कि किसी प्रकार का जान का नुकसान नहीं हुआ है परन्तु उनका काफी नुकसान हो गयरा।

घरों की छतें उड़ने की सूचना मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एसडीएम मसूरी से फोन पर मसूरी के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण हुए नुकसान का बारे में बताया गया है और उनसे सरकारी स्तर पर की जाने वाली मदद को तत्काल देने का भी आग्रह किया गया है उन्होंने कहा कि पटवारी प्रभ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन करेगा और सरकारी तौर पर दी जानी वाली मदद को तत्काल दी जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %