यूपी में ड्रग माफियाओं की जब्त होगी संपत्तिए लगेंगे पोस्टर

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध शराब तथा ड्रग के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि इसमें संलिप्त माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। इस अभियान में चिन्हित अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त की जाने की कार्रवाई की जाये। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर्स लगाए जाएँ ताकि राष्ट्र के ख़िलाफ़ अपराध कर रहे ऐसे अपराधियों को समाज में सबक़ सिखाया जा सके।

प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए योगी सरकार ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में यूपी पुलिस ने सोमवार को हुक्काबार एवं अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ अभियान चलाया।

प्रदेश भर के 342 हुक्काबारों और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के 4338 ठिकानों पर छापे पड़े हैं। इस अभियान में 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %