डाक्टर रचना गुप्ता होंगी हिमाचल लोकसेवा आयोग की अध्यक्ष, अधिसूचना जारी

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

शिमला: हिमाचल लोक सेवा आयोग को नया अध्यक्ष मिल गया है। राज्य सरकार ने डॉक्टर रचना गुप्ता को हिमाचल लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बुधवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसचूना के मुताबिक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति डॉक्टर रचना गुप्ता की कार्य अवधि पदभार की तारीख से छह वर्ष या फिर 62 वर्ष की उम्र सीमा तक होगी।

डॉक्टर रचना गुप्ता को अजय कुमार के स्थान पर आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है। अजय कुमार 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर छह अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे।

बता दें कि डॉक्टर रचना गुप्ता वर्तमान में आयोग में वरिष्ठतम व एकमात्र सदस्य है। मौजूदा जयराम ठाकुर सरकार ने जुलाई 2018 में उन्हें आयोग में सदस्य के पद पर नियुक्त किया था। रचना गुप्ता एक हिन्दी दैनिक की राज्य संपादक रही हैं। शिक्षक माँ और सरकारी अधिकारी पिता की बेटी रचना की पत्रकारिता में दिलचस्पी उनके पिता के चलते हुई, जो डीपीआरओ शिमला के पद पर तैनात थे।

सनद रहे कि पूर्व कांग्रेस शासित वीरभद्र सरकार ने लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर भी पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े केएस तोमर की नियुक्ति की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %