डॉ. धनसिंह रावत ने स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

0 0
Read Time:3 Minute, 6 Second

हल्द्वानी: प्रदेश के उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृति शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कालाढूगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय के साथ ही बैलपड़ाव में पीएचसी सेन्टर का निरीक्षण के साथ ही राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश। इसके उपरान्त मंत्री डा0 रावत द्वारा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में घायल मरीजो से मुलाकात के साथ ही उच्च शिक्षा निदेशालय गौलापार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री रावत ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में चाहरदीवारी, खेल प्रांगण के समतलीकरण एवं गेट बनाने कार्यों हेतु 5 करोड की धनराशि देने की घोषणा की। डॉ. रावत ने कहा कि कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय शीघ्र खोला जायेगा यह प्रदेश का प्रथम महाविद्यालय होगा। उन्होंने कहा आने वाले सत्र के लिए दो विषयो में एमए की कक्षायें प्रारम्भ की जायेंगी साथ ही यूजीसी के मानकों के अनुसार शीघ्र ही राजकीय महाविद्यालय में कृषि विषय की कक्षायें भी प्रारम्भ कर दी जायेगी। रावत ने राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जलसंस्थान के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालय में शीघ्र जलसंयोजन कराने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान डॉ. रावत ने सीएससी सेन्टर कोटाबाग में बालरोग विशेषज्ञ  चिकित्सक की तैनाती के निर्देश सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी को दिये। उन्होंने कहा कोटाबाग, कालाढूंगी सामुदायिक सेन्टरों में 108 पुराने वाहनों के स्थान पर नये वाहन भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमओं को निर्देश दिये कि जिन चिकित्सकों  का व्यवहार आम जनता एवं मरीजों के साथ सही नही है तो उन चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %