डॉ धन सिंह रावत ने स्वाथ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर कि संभावनाओ को देखते हुये राज्य में प्राथमिक सुविधाओ की पूर्ति के लिए प्रदेशभर में तैयारिया दुरुस्त कर दी गयी है I आज शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कैम्प कार्यालय में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली।जिसमे सभी राजकीय मेडिकल कालेजों में एमआरआई एवं सिटी स्कैन मशीनें स्थापित की जाएंगी। वही स्वास्थ्य विभाग में रिक्त नर्सों के लगभग 2600 पदों को वर्षवार मेरिट के आधार पर भरा जाएगा और साथ ही राज्य के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत विभिन्न श्रेणी के संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। राज्य में तीसरी लहर कि संभावनाओ को देखते हुये राज्यभर में कोविड की जांच बढ़ाई जाएगी ।

डॉ रावत ने बैठक में अधिकारियों को राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमआरआई मशीनें एवं जिला अस्पतालों में आवश्यकतानुसार सिटी स्कैन मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी तथा रुद्रपुर में एमआरआई मशीन एवं जिला अस्पताल चंपावत, उप जिला अस्पताल रानीखेत व ऋषिकेश में सिटी स्कैन मशीनें स्थापित की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को राज्य में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने एवं बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की राज्य की सीमाओं पर टेस्टिंग को अनिवार्य करने के आदेश दिए ।

आयोजित समीक्षा बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा सी. रवि शंकर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा, उप निदेशक डॉ एम. के. पंत, डॉ मनोज शर्मा, महेंद्र भंडारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %