डॉ. अम्बेडकर के सपनों को साकार कर रही हैं भाजपा: नरेश बंसल
देहरादून: राज्यसभा से भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सामाजिक न्याय के पथ पर चलकर भाजपा अनुसूचित जाति व जनजाति और पिछड़े वर्गों को समुन्नत बनाने का कार्य कर रही है। यह बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का महत्वाकांक्षी स्वप्न था। वे समाज के पिछड़े वर्ग को जो आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक दृष्टि से बहुत पीछे था, उसे आगे लाना चाहते थे ताकि वह समाज की मुख्यधारा में आकर समाज के लिए उपयोगी बन सके और अपना जीवन स्तर सुधार सकें।
सांसद शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकार से वार्ता कर रहे थे। सांसद बंसल ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान पर चलने का रास्ता बताया था, कांग्रेस उस पर कभी नहीं चली। उसने इन जातियों को केवल वोट बैंक समझा। यहां तक कि डॉ भीमराव अम्बेडकर को संसद में जाने से रोका और उन्हें हराने का काम किया। यहां तक कि जब तक कांग्रेस की सरकार रही, बाबा साहब का चित्र भी संसद में नहीं लगने दिया था।
भाजपा नेता बंसल ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले सात सालों में एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लिए धरातल पर कई कार्य किए हैं। ओबीसी में आरक्षण क्रीमी लेयर की आय सीमा से छह लाख से आठ लाख रुपये सालाना की गई। एससी और एसटी आरक्षण 25 जनवरी 2030 तक बढ़ाया, सुप्रीम कोर्ट के आग्रह पर मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति उत्पीड़न कानून को मजबूत किया, देशभर में 483 एकलव्य स्कूल खोलने की स्वीकृति दी है। भाजपा नेता ने कहा कि दलित समाज को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण कराकर उन्हें मैला ढोने से निजात दिलाई।
सांसद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री ने भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनके लिए पंचतीर्थ का निर्माण कराया। मोदी की पहल पर यूएनओ युवाओं में पहली बार डॉक्टर अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाई।
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया है। यह सब इस बात का संकेत हैं कि केवल भाजपा ही एससी, एसटी व पिछड़े वर्गों की हितचिन्तक और रक्षक हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान डाॅ देवेन्द्र भसीन, विनय गोयल, संजीव वर्मा, अनिल गोयल, महामंत्री कुलदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।