कांवड मेले को लेकर दून पुलिस सतर्क

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

देहरादून: कांवड़ यात्रा को लेकर दून पुलिस सर्तकर्ता बनाये हुए है। इस क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड तथा डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ मिलकर कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। वहीं कांवड़ियो मसूरी में न घुसने देने पर उनके हंगामा किये जाने की सूचना मिली है।

कांवड मेला ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपनेकृअपने क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड हेतु सघन चेकिंग कराये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। इस क्रम में आज दून पुलिस द्वारा बम डिस्पोजल स्क्वॉड तथा डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के आरती परिसर, नाव घाट, आस्था पथ एवं बस अड्डा ऋषिकेश परिसर की दुकानो, बसों व ट्रॉजिट कैंप में सघनता से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों को सतर्क रहते हुए किसी भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल इसकी सूचना निकटतम पुलिस चैकी या पुलिस कंट्रोल रूम को देने हेतु जागरूक किया गया।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज कुछ कांवड़ियों द्वारा मसूरी में न घुसने देने पर मसूरी में हंगामा काटा गया है। जो कुछ देर बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गये थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %