खरमास में भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो हो सकती हैं ये नुकसान

0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

माउंटेन वैली टुडे वेबडेस्क: हिन्दू धर्म में पौष मास का विशेष महत्व है। यह महीना भगवान सूर्य की उपासना के लिए उत्तम माना गया है। लेकिन आज यानि 16 दिसंबर से खरमास भी शुरू हो चुका है। जिसमें सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। बता दें कि खरमास धनु संक्रांति के दिन से शुरू होता है और इसका समापन मकर संक्रांति के दिन हो जाता है।

ऐसे में इस अवधि में व्यक्ति को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए और कुछ गलतियों से पूर्ण रूप से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि खरमास में की गई गलतियों के कारण व्यक्ति को लम्बे समय तक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि खरमास में भूलकर भी किन गलतियों को नहीं करना चाहिए।

शास्त्रों में बताया गया है कि व्यक्ति को खरमास की अवधि के दौरान अधिक सतर्क रहना चाहिए। साथ ही उसे कुछ चीजों को करने से बचना चाहिए। यही कारण है कि इस दौरान मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, उपनयन संस्कार इत्यादि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लग जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कार्यों को मलमास में करने से जीवन में कई प्रकार की समस्याएं होती हैं और व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इसके साथ शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि व्यक्ति को खरमास में कोई नया व्यापार शुरू नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि धनु संक्रांति के कारण व्यक्ति को लाभ की बजाय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप किसी नए व्यापार को शुरू करने के विषय में सोच रहे हैं तो इसे खरमास खत्म होने तक टाल दें और 15 जनवरी के बाद इसकी शुरुआत करें।

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को मलमास में नए चीजें जैसे- मकान, वाहन, कपड़े, जूते इत्यादि की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से वास्तु दोष बढ़ता है और व्यक्ति को लम्बे समय तक समस्याओं से जूझना पड़ता है। बता दें कि वास्तु दोष के कारण व्यक्ति को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर आप इन सभी चीजों को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %