डोनाल्ड ट्रंप ने संसद भवन परिसर पर हुए हमले के आरोपी समर्थकों को दिया क्षमादान, बोले-संघर्ष विराम को लेकर आश्वस्त नहीं हूं
देहरादून: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह छह जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन परिसर (यूएस कैपिटल) पर हुए हमले के आरोपियों एवं अपने लगभग 1,500 समर्थकों को क्षमादान दे रहे हैं। ट्रंप ने पदभार संभालने के पहले ही दिन अपनी व्यापक क्षमादान शक्तियों का उपयोग किया और इस प्रकार से अमेरिकी न्याय विभाग के इतिहास में किसी मामले से जुड़ी सबसे बड़ी जांच और अभियोजन को समाप्त कर दिया।
ट्रंप का यह कदम अपेक्षित था, क्योंकि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान में इसका जिक्र किया था। संसद भवन परिसर पर ट्रंप के समर्थकों के हमले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण को लेकर आशंका पैदा हो गई थी। ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल को छह जनवरी के प्रतिवादियों के खिलाफ दायर लगभग 450 मामलों को बंद करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास तथा कार्यालय) में वापसी से पहले कहा था कि वह छह जनवरी के प्रतिवादियों के प्रत्येक मामले पर गौर करेंगे।
वहीं, उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि दंगे के दौरान हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘स्पष्ट रूप से’’ माफ नहीं किया जाना चाहिए। ट्रंप ने दंगाइयों को ‘‘देशभक्त’’ करार दिया था कहा था कि न्याय विभाग ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था।
–ट्रंप को गाजा में संघर्ष विराम कायम रहने पर संदेह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमास कमजोर हो गया है लेकिन उन्हें संदेह है कि इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्ष विराम ज्यादा समय तक कायम रहेगा। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसको (संघर्ष विराम को) लेकर आश्वस्त नहीं हूं। यह हमारा युद्ध नहीं है, उनका युद्ध है।’’ गाजा को ‘भीषण तबाही वाला स्थान’ बताते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन गाजा के पुनर्निर्माण में मदद कर सकता है। गाजा के ‘खूबसूरत’ मौसम, तटरेखा और भौगोलिक स्थिति का उल्लेख करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘इसमें (गाजा) कुछ बेहतरीन किया जा सकता है।
–ट्रंप ने ‘टिकटॉक’ के संचालन को 75 दिन बढ़ाने के शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो साझा करने वाले मंच ‘टिकटॉक’ के संचालन को 75 दिन बढ़ाने संबंधी एक शासकीय आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर किए। अमेरिका में ‘टिकटॉक’ के 17 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। ट्रंप की ओर से हस्ताक्षरित शासकीय आदेश में कहा गया, ‘‘मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिन की अवधि के लिए टिकटॉक पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कोई कदम न उठाए जाएं ताकि मेरे प्रशासन को उचित प्रस्ताव तैयार करने का अवसर मिले जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो साथ ही ऐसे मंच का संचालन अचानक बंद होने से रोका जा सके जिसका इस्तेमाल लाखों अमेरिकी करते हैं।’’ अमेरिका में ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले ऐप को शनिवार को बंद किया गया था।