कुत्ता को पिलाई जबरन शराब, फिर किया वीडियो वायरल: मुकदमा दर्ज
देहरादून : हल्द्वानी से दोस्त की शादी में शामिल होने देहरादून पहुंचे चार युवकों ने दोस्त के ही पालतू कुत्ता को पकड़कर जबरन शराब पिला दी। इसके बाद आरोपितों ने खुद ही डागी को शराब पिलाने का वीडियो वायरल किया। गरिमा रेस्क्यू बाई गरिया एनिमल स्टेट एंटी पाल्यूशन आर्मी चैरिटेबल ट्रस्ट की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने दो नामजद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रेमनगर के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत के अनुसार, ट्रस्ट की पदाधिकारी गरिमा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ युवक एक डागी को पकड़कर जबरदस्ती शराब पिलाते दिख रहे हैं। जांच में पता चला कि 21 फरवरी को कोटला संतूर स्थित केहरी गांव में शिवराज पाल के बेटे संजय की शादी थी। शादी में हल्द्वानी से संजय के दोस्त विकास जोशी व सौरभ जोशी भी पहुंचे थे। आरोपितों ने पहले तो खुद मौज-मस्ती की और फिर संजय पाल के पालतू डागी को पकड़कर शराब पिलाने लगे। डागी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आरोपित उसके मुंह में जबरदस्ती शराब उड़ेलने लगे। वीडियो में आरोपित कई बार डागी को शराब पिलाते हुए दिख रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि डागी को शराब पिलाने वाले हल्द्वानी निवासी दो युवकों की पहचान हो गई है। आरोपितों में दो अन्य युवक देहरादून के हैं, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। चारों आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।