किन्नौर में जिला स्तरीय निशानेबाज प्रतियोगिता 15 फरवरी से शुभारंभ

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर बायुल शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा रिकांगपिओ में 15 से 18 फरवरी तक चार दिवसीय महिला व पुरूष वर्ग की जिला स्तरीय निशानेबाज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। बायुल शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब के उपाध्यक्ष महेश कुमार नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर में निशानेबाजी की इस प्रतियोगिता का असयोजन पहली बार करवाया जा रहा है तथा इस प्रतियोगिता के करवाने का उद्देश्य जिला के गांबों में रह रहे निशानेबाजों को तराशना हैए ताकि निशानेबाज राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय के साथ साथ ओलंपिक आदि में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल व राइफल शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा इसके लिए प्रतिभागियों को 12 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के लिए आयू सीमा 20 बर्ष से कम व सीनियर वर्ग के लिए न्यूनतम आयू सीमा 50 वर्ष रखी गई है तथा इसके अतिरिक्त अगर कोई सीनियर सिटीजन भी इसमें खेलना चाहता है तो खेल सकता है।
उन्होंने बताया कि इस निशानेबाज प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के विजेताओं के लिए कुल एक लाख 60 हजार रुपए इनाम राशी रखी गई है तथा इस दौरान जो निशानेबाज चयनित होंगे। उन निशानेबाजों को कुछ समय के लिए क्लब द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।