महंगाई व बेरोजगारों के विरुद्ध कांग्रेस का कुल्लू में प्रदर्शन
कुल्लू: देश में बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने कुल्लू मुख्यालय में जबरस्त धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। सोमवार को सैंकड़ों कार्यकर्ता ढालपुर में इकट्ठा हुए व प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए जहां प्रदर्शन धरने में बदल गया।
स्थानीय विधायक सुंदर ठाकुर व जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा आज आम जनता मंहगाई की मार झेल रही है। रसोई गैस सिलेंडर एक हजार के पार पहुंच गए हैं। आटा, दाल, चावल, खाने के तेल कीमतों ने आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों ने मकान बनाने बंद कर दिए हैं। स्टील व सीमेंट की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। सीमेंट पांच सौ तो स्टील करीब नौ हजार रूपये तक पहुंच गया है। भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है। बेरोजगार नौकरी के लिए दरबदर भटक रहे हैं।
उन्होंने कहा केंद्र की सरकार सिर्फ जुमले की सरकार है। सरकार ने चुनावों के दौरान कहा था तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन आज पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है जोकि चिंता का विषय है। प्रतिदिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है ओर अभी भी जारी है।
मुख्यमंत्री कुल्लू में विंटर कार्निवाल में पहुंचे व नाटी करते हैं। उसी दिन कुल्लू अस्पताल से आठ डाक्टरों के तबादले हुए हैं। उन्होंने कहा सरकार के लिए यह शर्म की बात है। उन्होंने कहा एक सप्ताह के भीतर अगर डाक्टर वापिस नहीं पहुंचे तो मंत्री व विधायकों का घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।