हिमाचल में किसानों के साथ हो रहा भेदभाव : टिकैत

0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

कुल्लू: दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी महा आंदोलन शीघ्र शुरू होगा। इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है और सभी किसान यूनियनों को एकत्र किया जा रहा है। यह बात किसान संघ के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने कुल्लू में कही।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा भेदभाव सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर फोरलेन ओर प्रोजेक्टों में भूमि अधिग्रहित हुई है लेकिन न तो फोरलेन बालों को उचित मुआवजा मिला और न ही प्रोजेक्टों के विस्थापितों को स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी किसानों को एकत्र करके मेरी सड़क मेरा गांव के तहत चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अपने-अपने गांव में अपनी-अपनी सड़कों में उतर जाएगें। उन्होंने कहा कि हिमाचल के किसानों को उनकी फसलों का भी उचित दाम नहीं मिल पा रहा है और मुनाफाखोरी हो रही है। मुनाफाखोर सस्ते दामों पर उत्पाद खरीद रहे हैं और स्टोर करके आम जनता को मंहगे दामों पर बेचा जा रहा है।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका संघ गैर राजनीतिक है और राजनीति के लिए इसमें कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो चुनाव लड़ना चाहता है वो संघ से अलग होकर चुनाव लड़ सकता है और किसान संघ का उससे कोई नाता नहीं होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %