दिनेश रावत ने भाजपा से दिया इस्तीफा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बल्ला चुनाव चिन्ह मिला
Raveena kumari February 1, 2022
Read Time:1 Minute, 6 Second
देहरादून: जिले की कैंट विधानसभा सीट से भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश रावत ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भेज दिया है। दिनेश रावत कैंट विधानसभा सीट पर पिछले लंबे समय से सक्रिय रहे। उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी पेश की लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, इससे नाराज दिनेश रावत ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें नाम वापसी के लिए मनाने की तमाम कोशिशें की गई, लेकिन वे नहीं माने। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाचन आयोग से बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।