धर्मशाला टी.20 मैच पुलिस के हवाले हुआ स्टेडियम

20_02_2022-india_vs_sri_lanka_t20i_dharamshala_cricket_stadium_22482230 (1)
0 0
Read Time:5 Minute, 50 Second

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत व श्रीलंका के बीच होने वाले दो टी-20 मैचों के मद्देनजर वीरवार को पुलिस ने स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के अंदर आने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

क्रिकेट स्टेडियम के भीतर और शहर की बाहरी सुरक्षा का जिम्मा 1200 पुलिस जवानों के हाथों में दिया गया है। मैच के दौरान आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा का तीन स्तरीय घेरा बनाया गया है। मैच ड्यूटी के लिए विभिन्न बटालियनों से पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस जवान शहर के चप्पे-चप्पे में तैनात कर दिए गए हैं। शहर के प्रवेश द्वारों पर चैक पोस्ट लगाए गए हैं। सुरक्षा को लेकर इन चैक पोस्ट से खासकर रात के समय गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग भी की जाएगी।

एसपी कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि वीरवार को क्रिकेट स्टेडियम के भीतर और बाहर पुलिस अधिकारियों व जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। धर्मशाला शहर और और इसके साथ लगते क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस जवान तैनात किए गये हैं। इतना ही नहीं, मैच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों की नजर धर्मशाला में बनी रहेगी।

एसपी ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा तीन सुरक्षा घेरों में व्यवस्थित की गई है। इसके अतिरिक्त यातायात व सुरक्षा प्रबंधों को विभिन्न सैक्टर में विभाजित किया गया है। दोनों मैच के दौरान प्रशिक्षत दस्तों व प्रशिक्षित श्वान दस्ते द्वारा विस्फोटक रोधी जांच की जाएगी। क्रिकेट स्टेडियम व आसपास के क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से अवांछनीय गतिविधि पर बारीकी से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

उधर टी-20 मैचों के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी 25 फरवरी को विशेष चार्टर्ड प्लेन में लखनऊ से धर्मशाला पहुंचेंगे। शुक्रवार सुबह 12ः30 बजे पहले मेहमान टीम श्रीलंका के खिलाड़ी गगल एयरपोर्ट पर पंहुचेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 3ः20 बजे टीम इंडिया एयरपोर्ट पर उतरेगी। गगल एयरपोर्ट से दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बसों द्वारा धर्मशाला के कंडी स्थित एचपीसीए के रेडिसन होटल लाया जाएगा। होटल के बाहर भी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।

मैच के दौरान शहर में आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए प्रवेश द्वारों- सकोह, शिल्ला चैक, सराह रोड तथा बस स्टैंड के समीप चड़ी रोड पर नाकाबंदी की गई है। मैच के दौरान दर्शकों के वाहनों की पार्किंग के लिए सिद्धबाड़ी स्थित जोरावर स्टेडियम, दाड़ी मैदान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान, पुलिस लाइन, साई पार्किंग, कॉलेज मैदान सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है। दाड़ी तथा जोरावर स्टेडियम से दर्शकों को मैदान तक पहुंचाने के लिए शटल बसों का प्रबंध भी किया गया है। धर्मशाला में 26 व 27 को होने वाले दो मैचों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ दर्शक पहुंचेंगे। कोरोना की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी। इसके साथ ही शहर में अधिक ट्रैफिक जाम व भीड़ की स्थिति से निपटने के लिए कई सड़क मार्गों को वन-वे भी किया जाएगा। दोनों ही मैच शाम के समय होने हैं। ऐसे में दर्शकों को आने के समय व रात को जाने के समय पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए भी पुलिस की ओर से एक्शन प्लान बनाया जाएगा।

मैच के दौरान दाड़ी आइटीआई से स्टेडियम तक जाने वाले लिंक रोड पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस संपर्क मार्ग से खिलाड़ियों के वाहनों को ही गुजारा जाएगा। वहीं कॉलेज रोड पर भी वाहनों की पार्किंग के हिसाब से ही प्रवेश दिया जाएगा और अन्य वाहनों की वापस किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %