धर्मशाला: भारत-श्रीलंका टी.20 मैच में मौेसम डाल सकता है खलल

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला के खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 26 फरवरी को होने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 मैच में मौेसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में 26 फरवरी तक बारिश की संभावना जताई है। हांलाकि मैच के दिन सुबह व दोपहर को हल्की बारिश के साथ दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है लेकिन शाम के समय विभाग ने धर्मशाला में मौसम साफ रहने की संभावना जताई। वहीं 27 फरवरी को भी दिन में मौसम खराब रह सकता है, लेकिन शाम के समय मौसम साफ रहेगा।

मौसम विभाग निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 व 27 को दिन के समय तो मौसम खराब रह सकता है लेकिन शाम को मौसम के साफ रहने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में धर्मशाला में होने वाले मैच शुरू होने के समय बारिश न होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 23 फरवरी को मध्यम व पर्वतीय क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। वहीं 24 से 26 फरवरी तक मैदानी इलाकों में मौसम हल्का खराब रहेगा जबकि मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों के कुछेक भागों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में बादल छाए रहे। वहीं प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई। कोकसर में 4 सेंटीमीटर, गोंदला में 3 सैंटीमीटर,केलांग में 2 और कुकुमसेरी में 1 सैंटीमीटर फरवारी दर्ज की गई।

शिमला में अधिकतम तामपान 18.1 डिग्री, सुंदरनगर में 21.7 डिग्री, भुंतर में 19.6 डिग्री, कल्पा में 7.4 डिग्री, धर्मशाला में 21.2 डिग्री, ऊना में 27.6, नाहन में 21.5, केलांग में -1.6, पालमपुर में 19.4, सोलन में 23.0, मनाली में 14.0, कांगड़ा में 23.5, मंडी में 23.4, बिलासपुर में 22 हमीरपुर में 20.8, चंबा में 20.4, डल्हौजी में 10.0, कुफ री में 11.2डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %