धर्मशाला: टी-20 मैच स्टेडियम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दर्शकों का प्रवेश शुरू

धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे टी 20 मैच को लेकर स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश शुरू हो चुका है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत क्रिकेट प्रेमियों को एंट्री मिल रही है। दर्शकों को मास्क पहनकर ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। सोशल डिस्टेसिंग के साथ लोगों को कतारों में खड़े रहने को लेकर पुलिस टीम प्रोत्साहित कर रही है।
स्टेडियम में कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स सामान, हेलमेट, लाइटर, इयरफोन, कॉयन्स, चार्जर, बैग और अन्य तरह की चीजें लाना मना है। इसके अलावा पुलिस विभाग भी पैनी नजरें गाड़े हर जगह पर तैनात है। गलत जगह पर गाड़ी पार्क करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटाया जाएगा। आने वाले क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही स्टेडियम में एंट्री करें।