राजकीय उद्यानों को हॉल्टीकल्चर टूरिज्म के रूप विकसित करें :मंत्री जोशी

0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

देहरादून: कृषि मंत्री ने प्रदेश में उद्यान के गार्डनों को हॉल्टीकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए और रायवाला में गौहरीमाफी स्थित राजकीय उद्यान गंगालहरी में सेंटर फॉर एक्सीलेंस में फ्लोरी कल्चर के प्रोजेक्ट को 6 माह के भीतर धरातल पर तैयार करने को कहा है।

मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कृषि सचिव से लेकर विभाग के निदेशक को माह के 10 दिन फ़ील्ड में भ्रमण कर कार्य करने के निर्देश भी दिए। बैठक में धनोल्टी में हॉल्टीकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने पर भी विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान मंत्री जोशी ने सीजन में सेब की पेटियां किसानों को सही समय पर और अच्छी क्वालिटी की पेटी किसानों को मिले इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगली बार सेब बागवानों को सेब की पेटी के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए अभी से तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स इयर घोषित किया है।

मंत्री ने कहा कि मिलेट्स कि आज अधिक डिमांड है। उन्होंने अधिकारियों को सुनिश्चित किया है कि सरकार का पहाड़ी उत्पाद जैसे मुंडवा, रामदाना, झंगोरा पर विशेष फोकस है प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि राशन की दुकान में जो गरीबों को राशन दिया जाता है। उसमें 1 किलो मंडवा भी दिया जाएगा। इसी प्रकार मिड डे मील, आंगनबाड़ी में मोटे अनाज को भेजेंगे ताकि इसकी खपत बढ़े किसानों जो पैदावार पैदा करता है। उसको उचित दाम मिले इसके लिए मोबाइल वैन के जरिए किसान के खेत में जाकर उसकी उपज को खरीदें। ताकि जो बीच में पैसा व्यापारी को मिलता है, उसकी जगह सीधा लाभ किसान को मिले। मंत्री जोशी ने कहा इससे हमारे जो मिलेट्स है उसके उत्पाद में बढ़ावा होगा।

इसके अलावा मंत्री जोशी ने जनवरी में जो क्रॉप्स लगाए जा रही हैं , वह उच्च गुणवत्ता युक्त क्रॉप्स हो। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मिलेट्स का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने 25 दिसंबर से विभाग द्वारा रूप गार्डनिंग के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सचिव वी.बी.आरसी पुरुषोत्तम अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान उद्यान निदेशक एचएस बवेजा कृषि निदेशक गौरीशंकर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %