रिकांगपिओ में गुरुग्राम केंद्रीय विद्यालय संभाग के उपायुक्त ने किया निरीक्षण
रिकांगपिओ: किन्नौर के दूरस्थ क्षेत्र में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने वाले गुरुग्राम संभाग के दूरस्थ विद्यालय केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ में को गुरुग्राम केंद्रीय विद्यालय संभाग के उपायुक्त वरुण मित्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वक्ता तरुण शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्काउट एंड गाइड व कब बुलबुल के दल ने उपायुक्त व विशेष अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय के नवनिर्माणाधीन भवन का भी दौरा किया तथा आश्वासन देते हुए सभी प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, आधारभूत सुविधाओं, जैसे कि कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय आदि का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव राणा ने उपायुक्त का स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने विद्यालय के समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और विद्यालय के स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यालय को और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। छात्रों से बात करते हुए उपायुक्त ने छात्रों को जीवन में शिक्षा व कौशल के महत्व को बताया कि साहस व सही कार्य योजना से आप किसी भी प्रकार की उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी केवल परीक्षाओं के लिए ही ना पढ़े बल्कि जीवन के लिए भी ज्ञान अर्जित करेए ताकि विद्यार्थी अपने जीवन व देश का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर तरुण शर्मा छात्रों ने आज के समय में बढ़ते हुए मानसिक तनाव एवं निराशा की भावनाओं को जाननेए समझने और उनसे निपटने के लिए उपाय बताए, जिससे छात्र एवं शिक्षक काफी उत्साहित नजऱ आए।