डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले-तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी  

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

लखनऊ: यूपी विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। इस समय प्रश्नकाल चल रहा है जिसमें जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सवाल कर रहे हैं। अभी सीएम योगी आदित्यनाथ सदन को सम्बोधित कर रहे हैं। इसके पहले विधानसभा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में उपजे हालातों पर कहा कि दंगों को पूरी तरह नियंत्रण करने में राज्य और केंद्र सरकार सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने का मन जनता बना चुकी है। 

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में हुई घटना को यूनिफार्म सिविल कोड से जोड़कर देखना ठीक नहीं है। वहां हुए अवैध निर्माण को तोडना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है। 

शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में पक्ष और विपक्ष बजट पर सामान्य चर्चा कर रहे हैं। आज सदन में प्रश्नकाल, याचिका विधायक नियम 151 सहित अन्य नियमों के अंतर्गत जनप्रतिनिधि सरकार से सवाल पूछेंगे। आज सदन की कार्यवाही देर रात तक चलेगी। जिसमें सदस्यों की तरफ से बजट पर अपनी बात रखी जाएगी।  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %