दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के मुद्दे पर प्रदर्शन जारी

धामों की मर्यादा से खिलवाड़ बंद करें
देहरादून: बीते 10 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए भूमि पूजन के विरोध की आग शांत होती नहीं दिख रही है। उत्तराखंड के धामों के साधु-संत और पुजारियों द्वारा इसके विरोध में धरना प्रदर्शन का दौर जारी है वहीं व्यापारी भी इसके विरोध में उतर चुके हैं।
ओंकारेश्वर मंदिर प्रांगण में साधु संतों व पुजारियों ने इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि उत्तराखंड के धामों की एक मर्यादा है जिसके साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि शक्ति पीठ और ज्योतिर्लिंगों के नाम पर धर्म का धंधा नहीं किया जाना चाहिए। इस धरने प्रदर्शन में मौजूद रहे कांग्रेस नेता गणेश गोदयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने अपने 10 जुलाई को भूमि-पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जो लोग किसी कारणवश केदारनाथ धाम नहीं जा सकते हैं वह अब दिल्ली में ही केदारनाथ बाबा के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में प्रतीकात्मक मंदिर बनाया जा रहा है तो वहां बाबा केदार के दर्शन कैसे संभव है।