बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन
हरिद्वार: आये दिन पेट्रोल डीजल एलपीजी गैस सिलेंडर बच्चों की पढ़ाई की जरूरत की स्टेशनरी फ्रूट सब्जी व अन्य सामग्री की बढ़ती महंगाई पर चिंता प्रकट करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट करते हुए बिरला चौक पर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की। साथ ही जिला प्रशासन की निगरानी में उत्तराखंड की मंडियों के माध्यम से आम उपभोक्ताओं को फ्रूट सब्जी दाल चावल रसद सामग्री मोबाइल वाहनों के माध्यम से मंडी के थोक भाव के मूल्यों पर उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाए जाने की भी मांग की। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार को चेताया यदि शीघ्र ही महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की और से ठोस कदम नहीं उठाए गए तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड सरकार निरंकुश होकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। सरकार के मंत्री व जनप्रतिनिधि महंगाई पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हो रहे हैं। राज्य में बढ़ती महंगाई के कारण असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिकों को अपने परिवार की गुजर.बसर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार के जनप्रतिनिधि अपने स्वागती कार्यक्रमों में व्यस्त हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। चोपड़ा ने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही महंगाई पर नियंत्रण लाने के लिए कोई उचित कदम सरकार की और से नहीं उठाए गए तो सरकार की नाकामी के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।