धर्मशाला में हाईकोर्ट का सर्कट बैंच स्थापित करने की मांग
धर्मशाला: जिला कांगड़ा बार एसोसिएशन धर्मशाला का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता तरुण शर्मा की नेतृत्व में वीरवार को धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से धर्मशाला में हाई कोर्ट का सर्कट बैंच की स्थापना की लंबित मांग को मुख्य रूप से उठाया। इसके अलावा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की पार्किंग व उनके चेंबर स्थापित करने की भी मांग रखी।
बार एसोसिएशन की मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जायज बताते हुए आश्वासन दिया कि इस पर उचित विचार करके शीघ्र ही न्याय संगत हल निकाला जाएगा।
इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव अनुज, उपाध्यक्ष उमेश नाथ धीमान, संयुक्त सचिव दिशा गुप्ता, अधिवक्ता एवं मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु, अतुल महेंद्रु, संगीता गौतम, धीरज लगवाल, विजय मेहरा, संजय कालिया, मोनिका कपूर, रितु, मीनाक्षी, आरती, भानू रैणा, अनीता, नेहा, अकांशा थापा, मनीष कौशल सहित अन्य मौजूद रहे।
गौरतलब है कि धर्मशाला में पिछले लंबे समय से हाईकोर्ट का सर्कट बैंच स्थापित करने की मांग उठ रही है। इस मांग को लेकर कई बार बार एसोसिएशन के नेतृत्व में कम छोड़ो हड़ताल सहित धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल भी की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी सरकार ने इस मांग पर गौर नही किया है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बार एसोसिएशन की इस मांग को पूरा कर पाते हैं या नही।
वहीं अगर अधिवक्ता एवं मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु की मानें तो मुख्यमंत्री ने बार एसेसिएशन की मांगों को लेकर काफी गंभीरता दिखाई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार जय राम सरकार उनकी लंबित मांग पर जरूर कोई सकारात्मक कदम उठाएगी।