Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
Read Time:43 Second
अल्मोड़ा: अर्थ एवं संख्याधिकारी जी0एस0 कालाकोटी ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के अध्यक्षता में 11 जनवरी को प्रातः 1ः00 बजे से विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य, केन्द्र, वाह्य सहायतित योजनाओं, बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से उक्त बैठक में अद्यतन प्रगति रिर्पोट के साथ प्रतिभाग करने की अपील की है।