फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाने के लिए डीएम ने मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

13_279_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया के तैयार किये गये मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय से क्राप इंश्योरेंस सप्ताह 1 से 7 जुलाई के तहत यह प्रचार वैन लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों की फसलों से जुड़े जोखिमों की वजह से फसलों को हुये नुकसान की भरपाई की जाती है। इसमें सभी किसान संसूचित क्षेत्र में संसूचित फसल-चावल आदि का बीमा करा सकते हैं। इस योजना में फसल की बुवाई से कटाई तक फसल कटाई के उपरान्त हुये नुकसान तथा स्थानीय आपदायें आच्छादित हैं। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि चावल की फसल (खरीफ) के लिये बीमित राशि 85800 है, जिसका प्रीमियम 115 रूपये प्रति बीघा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुये इसका प्रीमियम काफी कम रखा गया है। इसलिए अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मोबाइल प्रचार वैन के साथ ही सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार-प्रसार के साधनों से भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त, एआर कोआपरेटिव राजेश, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि. से अंकिता, तृप्ति, सुनील कश्यप सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %