डीएम ने जोशीमठ क्षेत्र में राहत सामग्री के पांच ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जोशीमठ क्षेत्र में राहत सामग्री के पांच ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने जोशीमठ में आवश्यकताओं के अनुसार सामग्री भेजे जाने की बात कही।

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जिन पांच ट्रकों के माध्यम से सामग्री भेजी जा रही है, उनमें 550 कम्बल, 2550 फूड पैकेट (जिसमें-पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो दाल, एक लीटर सरसों का तेल, एक किलो नमक, मिर्च, हल्दी, चायपत्ती, चीनी आदि शामिल हैं) प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि वहां जो प्री-फैब्रिकेटेड घर बनाये गये हैं, उनमें जो लोग शिफ्ट होंगे, शुरूआती दौर में उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसको देखते हुये ये सामग्री भेजी जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, तहसीलदार रेखा आर्य, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %