दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिडलान ने कर्नल कोठियाल के लिए मांगे वोट
देहरादून: आम आदमी पार्टी की दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान आज गंगोत्री विधानसभा पहुंची, जहां पहुंचते ही आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां पहुंच कर उन्होंने जहां एक ओर कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को संबोधित किया, तो वहीं आज राखी बिड़लान ने उत्तरकाशी शहर में इंदिरा कॉलोनी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के लिए जन संपर्क करते हुए वोट भी मांगे। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए, लेकिन आज तक यहां के लोगों के पास कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं था। लेकिन अब आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में लोगों के पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि मैं कोई डिप्टी स्पीकर नहीं बल्कि भारतवर्ष की एक बेटी हूं और आप लोगों के बीच नए बदलाव के लिए आई हूं। उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में लोगों में एक बहुत ही विश्वास की लहर है, बदलाव की लहर है और आने वाली 14 तारीख को झाड़ू का बटन दबाकर अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में कर्नल कोठियाल को चुनें ताकि पूरे उत्तराखंड में एक बदलाव आ सके। उन्होंने कहा कि जनता अब दोनों ही दलों से उब चुकी है और बदलाव चाहती है। यहां रोजगार, शिक्षा,पलायन,चिकित्सा की समस्याएं जस की तस हैं और इन समस्याओं से जैसे हमने जनता को दिल्ली में निजात दिलाई ऐसे ही हम उत्तराखंड में भी बदलाव लाकर रहेंगे ताकि यहां के लोगों के वो सभी सपने पूरे हो सकें जो सपने राज्य निर्माण से पहले देखे गए थे। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि अब की बार आप पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस अवसर पर दिनेश सेमवाल, तनुजा बिष्ट, शैलेन्द्र मटूडा, रजनीकांत सेमवाल, प्रदीप पंचोला, भरत सिंह, सुंदर ढिंगिया सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।