देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा दो सप्ताह के अंदर कराएं छात्रसंघ चुनाव

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र को नियमित किया जायेगा। इसके लिये सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं।

उन्होंने विश्वविद्यालय परिसरों एवं महाविद्यालयों में दो सप्ताह के भीतर छात्र संघ चुनाव कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। जिसकी तिथि विश्वविद्यालय के कुलपति विचार-विमर्श के उपरांत नियत करेंगे। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव एक ही दिन कराये जायेंगे। विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए मंत्री डॉ. धन सिंह ने कहा कि सरकार का मकसद प्रदेश में उच्च शिक्षा सत्र को समय पर शुरू करना है।

ताकि अगले शैक्षणिक सत्र में समय पर प्रवेश करने के साथ ही 30 सितम्बर तक छात्र संघ चुनाव भी सम्पन्न कराये जा सके। सभी कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक व शासन के अधिकारियों के आपस में विचार विमर्श करने के बाद तय नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. डीएस रावत, प्रो. एनके जोशी, प्रो. एसएस बिष्ट, प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. केडी पुरोहित उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीडी सूंठा, संयुक्त निदेशक प्रो. एएस उनियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %