देहरादून वंशिका हत्याकांड: गोली मारने वाला छात्र गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

देहरादून: वंशिका हत्याकांड हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि छात्रा का सहपाठी है। बताया जा रहा है कि पहले उसने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की। छात्रा ने विरोध किया तो गुस्साए युवक ने छात्रा को तमंचे से गोली मार दी। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सिरफिरे युवक की करतूत का शिकार हुई छात्रा का नाम वंशिका बंसल है। 19 साल की वंशिका हरिद्वार की रहने वाली थी।

देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ लॉ कॉलेज से डिप्लोमा कर रही थी। वंशिका के साथ आदित्य तोमर पुत्र अनिल तोमर भी पढ़ता था।आदित्य यूपी के शामली का रहने वाला है। इन दिनों वो रायपुर में रह रहा था। बीते दिन आदित्य ने वंशिका को कॉलेज के पास कैफे में मिलने के लिए बुलाया। आदित्य तोमर ने वंशिका को पीछे गाड़ी पर बैठाने की कोशिश की। वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने अचानक तमंचा निकाल लिया। वंशिका कुछ समझ पाती इससे पहले ही आदित्य ने उसके सीने पर गोली चला दी। गोली लगते ही वंशिका अचेत होकर गिर गई। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वंशिका को सहस्त्रधारा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।राजधानी देहरादून में कल शाम हुई छात्रा वंशिका बंसल की हत्या के मामले में आरोपी छात्र आदित्य तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने हत्याआरोपी आदित्य तोमर को घेराबंदी कर देहरादून आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है। रायपुर थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी आदित्य तोमर को अरेस्ट किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %