पाकिस्तानी पहलवान को हराकर दीपक पुनिया ने जीता स्वर्ण

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेल 2022 के आठवें दिन यानी शुक्रवार को भारतीय पहलवानों का दबदबा रहा। भारत के उभरते पहलवान दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर भारत को नौवां स्वर्ण पदक दिलाया। इसके साथ उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

दीपक ने शुरुआत में अपनी चपलता और मूव्स का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए पहले राउंड तक 2-0 से बढ़त बनाई। इस बीच पाकिस्तानी पहलवान को उन्होंने कोई भी प्वाइंट लेने को कोई मौका नहीं दिया। हालांकि दूसरे राउंड में दोनों पहलवान एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते नजर आये। शुरुआती एक मिनट में दीपक ने 1 प्वाइंट हासिल किया। इसके बाद पाकिस्तान के पहलवान ने चित करने के लिए दांव लगाया पर दीपक पूनिया ने उसकी काट लगाते हुए 3-0 से इस बेहतरीन मुकाबले को जीत लिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पहलवान बजरंग पुनिया ने सातवां और साक्षी मलिक ने आठवां स्वर्ण पदक जीता है। भारत को अब तक 24 पदक मिले हैं। इनमें नौ स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %