हरकी पैड़ी पर गंगा में छलांग के दौरान पत्थर से टकराया सिर, मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

हरिद्वार:  गंगा घाटों पर आएदिन कभी यात्रियों तो कभी स्थानीय लोगों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ती रहती है। गुरुवार आधी रात हर की पैड़ी क्षेत्र में पुल से कूदना एक यात्री की जान पर भारी पड़ गया। कूदने के दौरान पानी में पड़े पत्थर से उसका सिर टकरा गया। अस्पताल ले जाते समय घायल की मौत हो गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि पुल से छलांग लगाकर गंगा में कूदे एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। युवक को आसपास के लोगों ने तत्काल गंगा से बाहर निकाला। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ 30 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।

हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक अकेला ही हरकी पैड़ी पर नहाने पहुंचा था। जिस कारण उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। युवक की शिनाख्त की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %