मेरठ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

download (28)
0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा मेंएक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुर निवासी मेहरदीन की पुत्री यासमीन का विवाह दो साल पहले मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी मोनिस के साथ हुआ था। यासमीन के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मोनिस दहेज में एक लाख रुपए और बाइक की मांग कर रहा था। इसे लेकर आए दिन यासमीन के साथ मारपीट की जाती थी। बुधवार को भी यासमीन का पति मोनिस से विवाद हुआ था। जिस पर मोनिस ने यासकीन की बेरहमी से पिटाई कर दी। गुरुवार को यासमीन की मौत हो गई। उन्होंने मृतका के पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर थाने में दी है, जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि केमिकल पीने से यासमीन की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %