
Read Time:32 Second
धर्मशाला: दलाई लामा ने मंगलवार को मैक्लोडगंज के मुख्य तिब्बती मंदिर में दो दिवसीय शिक्षण सत्र की शुरुआत की। सत्र में बड़ी संख्या में तिब्बती युवाओं ने हिस्सा लिया प्रातः उन्होंने शरण की तीन वस्तुओं पर एक परिचयात्मक प्रवचन दिया और ‘बोधिचित्त’ (सेमके) उत्पन्न करने का समारोह आयोजित किया।