पहाड़ी से गिरी चट्टान, मलबे में दबकर जेसीबी चालक की मौत
Raveena kumari September 4, 2024
Read Time:1 Minute, 8 Second
चमोली: जिले में गैरसैंण में पज्याणा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी से अचानक चट्टान सड़क पर आ गिरी। इस दौरान सड़क पर खड़ी जेसीबी मलबे में दब गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे गैरसैंण से करीब 15 किमी दूर घंडियाल गांव के लोयाव गधेरे के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा कि इन दिनों गैरसैंण में पज्याणा मोटर मार्ग का निर्माण पीएमजीएसवाई द्वारा किया जा रहा है। जेसीबी की सहायता से मलबे को डंपर में भरा जा रहा था इसी दौरान चट्टान जेसीबी पर आ गिरी। बताया जा रहा है कि मृतक चालक बिजनौर निवासी है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और चालक के शव को निकलवाया गया।