साइबर ठग ने जज से की डेढ़ लाख रुपये की ठगी

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

हरिद्वार: व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने हरिद्वार कोर्ट में कार्यरत एक जज को ही चुना लगा डाला। ठगी का शिकार हुए जज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के व्हाट्सएप पर एक अपरिचित नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उनके किसी परिचित का हवाला देते हुए 10 हजार रुपये के 15 अमेजॉन-पे ई-गिफ्ट कार्ड मांगे और उसका पैसा शाम तक वापस करने की बात लिखी। जिस पर अपर जिला जज ने गिफ्ट कार्ड खरीद कर उसका लिंक व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया गया। कुछ ही देर में उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये निकल गए।

इस बात से हैरान होकर जब उन्होंने उक्त नंबर की जांच कराई तो पता चला कि वह नम्बर ही फर्जी है और ना ही उनके परिचित ने उनको कोई मैसेज भेजा। जिसके बाद जज महोदय ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %