साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों से हड़पे एक लाख 82 रुपये

देहरादून : साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों से 1.62 लाख रुपये की ठगी की है। रायपुर थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में अंबेडकर कालोनी रायपुर निवासी किरन देवी ने बताया कि उनके बेटे ने इंस्टाग्राम पर आइ फोन बेचने संबंधी एक पोस्ट देखी। जब उसने पोस्ट पर दिए नंबर पर संपर्क किया तो एक व्यक्ति ने फोन उठाया।
उसने खुद को सैन्यकर्मी बताया और कहा कि उसकी तैनाती गुजरात में है। शातिर व्यक्ति ने एडवांस के तौर पर पहले 14 जनवरी को 2500 रुपये लिए। इसके बाद शेष रकम मांगी। आरोपित ने उनके बेटे से कुल एक लाख रुपये लिए हैं। दो महीने बाद भी जब फोन नहीं आया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी।
वहीं, दूसरे मामले में न्यू मधु विहार सहस्त्रधारा रोड निवासी मंदीप सिंह ने बताया कि छह मार्च को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने पैनकार्ड की केवाईसी अपडेट करवाने संबंधी बात की और एक लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करने पर योनो एसबीआइ एप का पेज खुला। मंदीप सिंह ने बताया कि पेज पर उन्होंने बैंक संबंधी डिटेल भरकर भेजी तो कुछ ही देर बाद उनके खाते से 62 हजार रुपये कट गए। थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।