हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा होगी वैशाख से पहले
जोशीमठ: हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल मार्ग पर घांघरिया से लेकर हेमकुंड तक बर्फ की मोटी परत और ग्लेशियर की चट्टाने हैं। सेना द्वारा बर्फ हटाने का कार्य 14 अप्रैल के बाद शुरू किया जाएगा।
सेना की नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप की इंजीनियर यूनिट के कमान अधिकारी आरएस पुंडीर के निर्देश पर यूनिट के सूबेदार मेजर नेकचंद के नेतृत्व में एक टीम ने हेमकुंड साहिब तक का निरीक्षण किया। टीम के अनुसार अभी घांघरिया से आगे हनुमान मंदिर से ही बर्फ की मोटी परत जमी है। इसके अलावा अटलाकोटी ग्लेशियर और अन्य ग्लेशियर भी बने हुए हैं, जिन्हें काटकर ही मार्ग आवाजाही के लिए तैयार किया जाना है। यह कार्य सेना के जांबाज ही कर सकते हैं।
हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि वैशाखी के तुरन्त बाद सेना के जवान बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर देंगें। सेना के जवानों को किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो इसके लिए ट्रस्ट द्वारा पर्याप्त स्टाफ को समय से पूर्व घांघरिया भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैशाखी से पूर्व ही हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी जाएगी।