नूंह में कर्फ्यू, हरियाणा में हाई अलर्ट, शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट बंद

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

गुरुग्राम:हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच हुए बवाल के दौरान हिंसा भड़क गई। वहीं इस हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब हालात के देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा में केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां भेजी हैं। हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया है। 

वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना में भी अब हिंसा भड़क गई है। बता दें मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, निकटवर्ती गुरुग्राम जिले के सोहना में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क पर घंटों तक आवागमन को बाधित रखा। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस ने नूंह के एक शिव मंदिर से लगभग 2,500 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला। इनमें श्रद्धालु और वे लोग शामिल थे जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान वहां शरण ली थी। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %