ऐतिहासिक गौचर मेले में उमड़ रहा मेलार्थियों का हुजूम

0 0
Read Time:3 Minute, 32 Second

गोपेश्वर: राज्य स्तरीय गौचर मेला इस बार अपने बहुआयामी अंदाज में छठा बिखेर रहा है। गौचर मेला इन दिनों अपने पूरे यौवन पर है। ज्यों ज्यों मेला आगे बढ़ता जा रहा है, मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेलार्थी जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद ले रहे है, वहीं मेले में लगे स्टॉलों पर भी जमकर खरीदारी हो रही है।

इस बार गौचर मेला बच्चों के लिए खासा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मेले में ऊंट की सवारी, तरह-तरह के झूले, चरखी और किड्स जोन में बच्चे खूब आनंद ले रहे हैं। प्रशासन ने बच्चों को खेलने के लिए मिक्की माउस, टम्पोलिन, जिकजैक स्लाइडर, फिसल पट्टी, गुब्बारे एवं तमाम तरह के खिलौने रखे हैं, जिसका बच्चे भरपूर आनंद ले रहे हैं। मेले में ऊंट की सवारी करने को भी बच्चे खासे उत्साहित दिख रहे हैं और हर कोई एक बार ऊंट की सवारी करना चाह रहा है। मेले में पारंपरिक पहाड़ी शैली में बना पांडाल और सेल्फी प्वाइंट भी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। गौचर मेले के कटआउट के साथ बने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खींचाने के लिए दिनभर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।

मेले में साहसिक खेलों का भी हो रहा आयोजन

गौचर मेले में साहसिक खेल प्रेमियों के लिए इस बार रिवर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग, कायाकिंग, प्लाइंग फॉक्स, वर्माब्रीज, जैसे एडवेंचर गेम्स रखे गए हैं। गौचर में अलकनंदा नदी पर रानौ ब्रीज से सेरा तक लगभग तीन किलोमीटर के पैच पर रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता चल रही है। हवाई पट्टी के निकट बदंरखंड में फ्लाइंग फॉक्स, वर्माब्रिज एडवेंचर एक्टिविटी का भी साहसिक खेल प्रेमी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।

मेलार्थी फन गेम्स का भी उठा रहे आनंद

गौचर मेले में दर्शक फन गेम्स का भी खूब आनंद उठा रहे हैं। मेला मैदान में फन गेम्स के तहत पुरुष व महिला वर्ग में जलेबी दौड़, रस्सीकूद, बोरा दौड़, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता ने मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया। फन गेम्स में आज गुब्बारा और कल तीन टांग दौड़ होगी। खेल प्रतियोगिताओं के तहत शुक्रवार को फुटबॉल व वालीबॉल प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल मैच भी खेले जा रहे हैं। बैडमिन्टन और युवक मंगल दलों की कबड्डी प्रतियोगिता हो रही। मेलार्थियों के लिए भी मेले में प्रतिभाग करने का पूरा मौका मिले, इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %