शिमला जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले घटे
शिमला: शिमला जिले में पिछले पांच साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में 34 प्रतिशत की कमी आई है। पुलिस ने इसके लिए निगरानी में वृद्धि और सतर्कता को श्रेय दिया है। जिले में छेड़छाड़ के मामलों की संख्या 2022 में घटकर 43 हो गयी जो 2018 में 79 थी। इसी अवधि में महिलाओं के खिलाफ क्रूरता के मामले 18 से घटकर 14 हो गये, वहीं दुष्कर्म के मामलों की संख्या 40 से कम होकर 38 हो गयी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराध के आंकड़ों के साप्ताहिक आकलन के आधार पर रोकथाम के कदम उठाने से मदद मिली। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अंतर-राज्य तथा अंतर-जिला सीमाओं, मंदिरों, महत्वपूर्ण कार्यालयों, थानों, शैक्षणिक संस्थानों, अवैध खनन क्षेत्र, बाजार, रेलवे स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, बस स्टॉप एवं मुख्य चौराहों के अलावा संवेदनशील,
महत्वपूर्ण तथा रणनीतिक स्थानों पर 6,500 से अधिक कैमरे लगाने से मदद मिली है। शिमला की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगरु ने कहा, ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले 2018 में 223 थे जो 34 प्रतिशत कम होकर 2022 में 146 हो गये हैं