कोविड अलर्ट :RS-LS में सभी सदस्यों को मास्क लगाने और ऐहतियात बरतने की सलाह

0 0
Read Time:4 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने विभिन्न देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सदस्यों से पूरी तरह सतर्क रहने और अतिरिक्त ऐहतियात बरतने को कहा। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सर्तक रहने तथा अतिरिक्त ऐहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संसद सदस्यों को जनता के सामने नजीर पेश करना और एकजुट हो कर देश को आगे बढ़ाना है। 

उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों की वजह से भारत कोविड की चुनौती से उबरा है। सभापति ने कहा कि लोगों को कोविड टीके की करीब दो अरब खुराक नि:शुल्क मुहैया कराई गई और टीकाकरण के प्रमाणपत्र उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ रिकॉर्ड समय पर हुआ। धनखड़ ने कहा दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में भारत में टीकाकरण बहुत तेज गति से हुआ। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना, ऐहतियात बरतना और सामाजिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है।

सभापति ने कहा कि संसद भवन में मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध है और सदस्य इनका अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए हमें एकजुट हो कर चलने और देश को आगे बढ़ाने की जरूरत है। 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन का ध्यान कुछ देशों में कोविड-19 के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट कराया और सभी को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने का सुझाव दिया। बिरला ने कहा, मैं आपका ध्यान विश्व के कुछ देशों में कोविड-19 महामारी के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूं। पिछले अनुभवों को देखते हुए निरंतर सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी तत्परता से कदम उठाते हुए कोविड से जुड़े आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है। बिरला ने कहा, हम सभी मास्क का उपयोग करें और सतर्कता बरतें।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सांसद अपने क्षेत्र में जनजागरण के लिए भी प्रयास करें और संसद में भी मास्क पहनकर आएं। उन्होंने सामूहिक प्रयासों से कोविड को हराने अपील की। लोकसभा अध्यक्ष ने यह अपील ऐसे समय में की है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति की गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को ही विश्वभर में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी। पिछले कुछ दिनों से चीन सहित कई अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %