देश में कोरोना के 4,858 नए मरीज मिले, 10 संक्रमितों की मौत
Raveena kumari September 19, 2022
Read Time:1 Minute, 5 Second
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 4,858 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,735 है। जबकि 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 39 लाख 62 हजार 664 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 48 हजार 027 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1.75 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 89 करोड़ 17 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।