कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा सीटों के लिए 13 मतगणना केंद्रों पर होगी मतों की गिनती

0 0
Read Time:3 Minute, 53 Second

धर्मशाला: प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के बाद आठ दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर कांगड़ा जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी कड़ी में वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतगणना कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन के दौरान डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने एक बैठक की। उन्होंने बताया कि विधानसभा के आम चुनावों की मतगणना आठ दिसम्बर को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 13 केंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

मतगणना प्रक्रिया को पादर्शी बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने मतगणना में लगे कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन आज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए जिलेभर में एक हजार के करीब अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा में किया जाएगा।

जिले में कुल लगेंगे 209 टेबल

उपायुक्त ने बताया कि जिले में मतगणना के लिए कुल 209 टेबल लगेंगे। जिनमें 161 टेबल इवीएम के लिए और 48 टेबल डाक मतपत्रों की गिनती के लिए स्थापित किए जाएंगे। उन्होंनेे बताया कि इवीएम के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल पर एक-एक माईक्रो आॅब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक होंगे। वहीं पोस्टल बैलट की गिनती के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल में एक-एक माईक्रो आॅब्जर्वर और मतगणना पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक रहेंगे। उन्होंने बताया कि डाकमत पत्रों की गिनती की गति बढ़ाने और पारदर्शिता के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी रहेंगे।

प्रत्येक टेबल पर रहेगा एक एजेंट

डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि हर मतगणना केंद्र के प्रत्येक टेबल में चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टी का एक ही एजेंट रहेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों को अपने एजेंट निश्चित कर उनकी सूची संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर मोबाईल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। अतः सभी एजेंट बिना फोन के ही केंद्रों पर आएं। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी।

आठ दिसंबर को सुबह आठ बजे तक स्वीकार होंगे डाक मतपत्र

उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा आठ दिसम्बर सुबह आठ बजे तक प्राप्त डाक मतपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। प्रशासन ने डाक विभाग को निर्देश दे दिए हैं कि डाक मतपत्र जिस दिन प्राप्त हों उन्हें उसी दिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी तक पहुंचाया जाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %