सभी विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह हुआ जरूरी

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

देहरादून: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालयों को लेकर आज एक बड़ा ऐलान किया है। उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने सभी विश्वविद्यालयों को आदेश दिया है कि उन्हें प्रत्येक साल हर हाल में संस्थान का दीक्षांत समारोह का आयोजन करना होगा। अब कोई विश्वविद्यालय इससे मुकर नहीं सकेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि अब सभी विश्वविद्यालय को दीक्षांत समारोह का आयोजन करना अनिवार्य होगा। जो विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं करेगा, उसे शासन से मिलने वाले अनुदान में कटौती की जा सकती है। उनका मानना है कि दीक्षांत समारोह हर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का आईना होता है।

पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण राज्य के कई विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया। कोरोना के पहले भी कई विश्वविद्यालय में यह समारोह नहीं हुआ है। संस्थान इसके लिए कोई न कोई कारण गिनाते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। इसी के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह जरूरी कर दिया है।

उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत बताते हैं कि पूरे साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालयों को अतिरिक्त सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस तरह के समारोह से विश्वविद्यालयों के छात्रों और संस्थानों की उपलब्धियों का पता चलता है। अब दीक्षांत समारोह की वार्षिक रिपोर्ट, शोध कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर ही विश्वविद्यालयों को सरकार से अनुदान जारी किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %