कुमाऊं विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: इस वर्ष मानद उपाधि नहीं

0 0
Read Time:2 Minute, 34 Second

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय का आगामी 27 मई को प्रस्तावित 17वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल के हाथों वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के 58 हजार 640 स्नातक-परास्नातक विद्यार्थियों एवं 410 पीएचडी धारकों को उपाधि, 115 मेधावी विद्यार्थियों को पदक एवं 50 को नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही वनस्पति विज्ञान में डॉ. चंद्रशेखर के लिए डी एससी एवं संस्कृत हेतु डॉ. सूरज कुमार व प्रबंधन के डॉ. विनय कांडपाल को डीलिट की उपाधि भी प्रदान की जाएगी, एवं दीक्षोपदेश दिया जाएगा। अलबत्ता अब तक इस वर्ष मानद उपाधि दिए जाने पर निर्णय नहीं हुआ है।

सोमवार को कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एनसीसी की नेवल यूनिट के कैडेटों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा एवं संस्कृत के विद्यार्थियों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों के बीच अकादमिक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

पीएचडी, डी लिट एवं डीएससी तथा पदक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 25 व 26 मई को भौतिकी सभागार में अपना पंजीकरण कराना होगा। डीएसबी के परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए समस्त तैयारियां काफी हद तक पूरी कर ली गई हैं। पत्रकार वार्ता में कुलसचिव दिनेश चंद्रा एवं शोध व प्रसार निदेशक प्रो. ललित तिवारी व प्रो. गिरीश रंजन तिवारी आदि लोग भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %