विवादस्पद वाईन एवं बीयर शॉप प्रकरण: कई महीनों से धरने पर हैं स्थानीय महिलाएं, बुजुर्ग

9
0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

-ग्राम सुद्वोवाला में विवादस्पद वाईन एवं बीयर शॉप के सम्बन्ध में डीएम ने सुनवाई कर दोनो पक्षों को सुना

-पूर्व कई महीनों से धरने पर हैं स्थानीय महिलाएं, बुजुर्ग

-स्वीकृत स्थान एवं वर्तमान परिस्थिति में विचलन की भी आई है बात

-मा0 क्षेत्रीय विधायक भी स्थानिकों के साथ डीएम से कर चुके हैं मुलाकात

-ग्रामीणों एवं सम्बन्धित वाईन, बीयर शॉप द्वार एक दूसरे से गंभीर असुरक्षा की कह रहें बात

-शांति भंग एवं विवाद की बनी रहती है संभावना

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार ग्राम सुद्वोवाला के समीप वाईन एवं शॉप को बन्द किये जाने की सुनवाई के सम्बन्ध में पक्ष एवं विपक्ष दोनों को सुना। ग्रामीणों का कहना है कि आस पास है शिक्षण संस्थान डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब की दुकान होने से छात्र/छात्राए प्रभावित हो रहें तथा आसपास के लोग भी परेशान है।

इस प्रकरण में स्थानीय लोग महिला, बुजुर्ग लम्बे समय से धरने पर है। सुनवाई में स्वीकृत स्थान एवं वर्तमान परिस्थिति में विचलन की भी बात आई है ग्रामीणों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वाईनशान की अनुमति चकराता रोड के नाम पर ली गई है जबकि दुकान चकराता रोड पर न होकर अन्दर भाउवाला रोड पर है, ग्रामीणों ने मानकों के उल्लंघन का भी आरोप लगाते हुए झूठे मुकदमें फसाने की आशंका जताई। वहीं दूसरे पक्ष अपनी सफाई देते हुए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए लाईसेंस प्राप्त किया है तथा जहां पर डिपार्टमेंटल स्टोर है वह सम्पति कमिर्शियल है तथा एमडीडीए से स्वीकृत है।

जिलाधिकारी ने दोनो पक्षों को गंभीरता से सुना, स्थानीय अधिसूचना ईकाई से प्राप्त रिपोर्ट एवं समस्त तथ्यों का परीक्षण करते हुए डीएम 02 दिन के भीतर अपना निर्णय देगें। ज्ञातब्य है कि लोग लम्बे समय से गांव में शराब की दुकान खुलने का विरोद कर रहे हैं, इस सम्बन्ध मेें विधायक क्षेत्रीय विधायक भी स्थानीय ग्रामीणों संग डीएम से मुलाकात कर चुके हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, उप जिलधिकारी सदर हरिगिरि सहित सम्बन्धित पक्ष एवं विपक्ष के लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %